जरूरतमंदों के लिए मास्क तैयार कर रही हैैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

लॉकडाउन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तैयार कर दिया 1000 मॉस्क



  • डीपीओ की प्रेरणा से वाट्स एप ग्रुप के जरिये शुरू हुआ मॉस्क बनाने का अभियान



  • पुष्टाहार के साथ शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा मॉस्क



  • मॉस्क देने के अलावा परिवार के सक्षम व्यक्ति से आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करवाएंगे



गोरखपुर, 16 अप्रैल 2020


लॉकडाउन में बगैर किसी सरकारी आदेश या निर्देश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एक अनोखी पहल की है। शहरी क्षेत्र की मुख्य सेविकाओं और कार्यकर्ताओं ने घर में मौजूद कपड़ों से करीब 1000 ट्रिपल लेयर मॉस्क तैयार किया है। यह मुहिम जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह की प्रेरणा से आईसीडीएस विभाग के वाट्स एप ग्रुप के जरिये शुरू हुई। तैयार किये गये मॉस्क पुष्टाहार के साथ शहरी क्षेत्र के हर जरूरतमंद लाभार्थी तक पहुंचाए जाएंगे। मॉस्क देने के अलावा परिवार के उन सदस्यों जिनके पास स्मार्ट फोन हो, उनसे आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करवाया जाएगा और उन्हें एप के इस्तेमाल का तरीका समझाया जाएगा।


शहरी बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी के सुझाव पर सबसे पहले मुख्य सेविका रूमा सिंह ने अपने घर पर मॉस्क तैयार किया। जब इसकी फोटो व सूचना ऑफिशियल वाट्स एप ग्रुप पर आई तो और लोग भी प्रेरित हुए। धीरे-धीरे आधा दर्जन मुख्य सेविकाएं और करीब सवा सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस मुहिम का हिस्सा बन गईं। फिलहाल 1000 के करीब मॉस्क तैयार है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।


रिश्तेदार से सीखा मॉस्क बनाना


सबसे पहले मॉस्क बनाने वाली मुख्य सेविका रूमा सिंह का कहना है कि उनकी रिश्तेदार स्वास्थ्य विभाग में हैं। उन्होंने रिश्तेदार से मॉस्क बनाने के तरीके को समझा और फिर थ्री लेयर मॉस्क बनाने में सफलता हासिल की। कई मुख्य सेविकाओं ने आईईसी मैटेरियल्स से मॉस्क बनाने का तरीका सीखा तो कुछ ने यू-ट्यूब से सीख कर मॉस्क तैयार किया है।


शहर में 25 हजार लाभार्थी


शहरी बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि शहर में करीब 25 हजार बच्चे, गर्भवती व धात्री बतौर लाभार्थी पंजीकृत हैं। इन सभी के घर पुष्टाहार पहुंचाया जाएगा। इस काम में सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह से पालन होगा।


आरोग्य सेतु पर फोकस


जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मॉस्क बनाने वाली सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा है कि इससे जिले भर में बाकी फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में पुष्टाहार वितरण के दौरान इस बात पर फोकस रहेगा कि प्रत्येक परिवार को आरोग्य सेतु एप की जानकारी दी जाए और यह एप डाउनलोड कराया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 3.5 लाख बच्चे, गर्भवती व धात्री लाभार्थी के तौर पर पुष्टाहार के लिए पात्र हैं।


ऐसे बना सकते हैं मॉस्क


बाजार में मॉस्क न मिलने पर उसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है । इसके लिए मोटे फैब्रिक, काटन टी शर्ट या बनियान को परतों में काटकर मॉस्क बना सकते हैं । मोटा फैब्रिक होने से वह सुरक्षित रहेगा और उसे धोने में भी आसानी होगी । स्कार्फ या रुमाल को अगर मास्क की जगह इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके भी भी दो-तीन फोल्ड कर लें ताकि कपड़े की परतें बनी रहें।


यह जानना भी आवश्यक


मॉस्क को साबुन और गरम पानी में अच्छे से धोएं और इसे धूप में कम से कम पांच घंटे तक सूखने दें । यदि धूप उपलब्ध नहीं है तो मॉस्क को प्रेशर कुकर में पानी डालें और इसे कम से कम 10 मिनट तक उबालें और सूखने दें । पानी में नमक डालना बेहतर रहेगा । प्रेशर कुकर न होने पर कपड़े के मॉस्क को 15 मिनट तक गर्म पानी में उबाल सकते हैं । ध्यान रहे अपने मॉस्क को किसी से भी शेयर न करें । जिस प्लास्टिक बैग में मॉस्क रखें उसे भी साबुन-पानी से ठीक से धोकर सुखा लें उसके बाद मास्क रखकर सील कर दें ।