संकल्प और संयम से ही इस महामारी पर विजय: शमशाद

संकल्प और संयम से ही इस महामारी पर विजय: शमशाद


राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शमशाद आलम (एडवोकेट) ने लोगों से एक अपील प्रेस रिलीज (प्रेस विज्ञप्ति) के माध्यम से किया।
उन्होंने कहा कि इस वक्त आपसी भेदभाव को बुलाकर सिर्फ राष्ट्र के लिए एक साथ खड़े होने का समय है और सभी को सरकार का पूर्णता समर्थन करना चाहिए जिससे हम इस वैश्विक महामारी पर विजय पा सकते हैं।
   आप को बताना है कि पूरे विश्व मे नावेल कोरोना वायरस COVID 19 का संक्रमण दिन पर दिन तेजी से फैल रहा है।इससे हमारा देश भी प्रभावित हो रहा है। यह एक वैश्विक महामारी है। इससे बचने का एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी ही है ।हम सभी के संकल्प और संयम से ही इस महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती है । मेरा आप सबसे निवेदन है कि आप अपने-अपने घरो मे ही रहे और सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए समय समय पर अपने हाथ साबुन से धोए।घर से बाहर ना निकले । मास्क का प्रयोग करे।अपने भाई बहन , बच्चो  और माता-पिता को भी घर से बाहर न जाने दे । सरकार के निर्देशो का पालन करे। समाज व देश का  सहयोग करे।


     इसी कामना के साथ कि आप घर पर ही अपने परिवार के साथ  रहे और स्वस्थ रहे। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।