लोगों को जागरूक कर रहे हैं नागरिक सुरक्षा के वार्डन

जागरूकता ही बचाव है, लोगों को घूम-घूमकर बता रहे हैं वार्डेन, भोजन वितरण में भी निभा रहे भूमिका



गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड सिविल लाइन गोरखपुर ने उप नियंत्रण श्री सत्य प्रकाश सिंह, वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री वेद प्रकाश, डिविजनल वार्डन श्री अखिलेश कुमार ओझा के नेतृत्व में भालोतिया मार्केट में जहां दवा का बहुत बड़ा कारोबार है वहां की भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए प्रखंड सिविल लाइन के सभी पोस्टों के वार्डन एवं स्वयं सेवकों ने हाथ में लाउडस्पीकर के द्वारा लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पूरे मार्केट में घूम- घूम कर प्रचार किया। लोगों को 1 मीटर की दूरी बनाए रखने का संदेश दिया एवं सभी दवा विक्रेताओं को एवं उपभोक्ताओं को मास्क लगाकर के ही रहने की हिदायत दिया गया है जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचाव किया जा सके। जागरूकता ही बचाव है। इस कार्य में मुख्य रूप से श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव डिविजनल वार्डन आरक्षित ध्यान प्रकाश तिवारी डिप्टी डिवीजनल वार्डन सिविल लाइन, श्री योगेश बल्लभ चौकीयाल स्टाफ ऑफिसर, रितेश कुमार गुप्ता पोस्ट वार्डन, मनोज कुमार पोस्ट वार्डन, विजय कुमार तिवारी डिप्टी पोस्ट वार्डन, अवनींद्र पांडे पोस्ट वार्डन, प्रखर कुमार, विकास साहनी, मनोज कुमार गौड़, राजेश कुमार सिंह, अनूप लाल चौधरी, विक्की जयसवाल, सपना पांडे, गायत्री तिवारी, देवेंद्र कुमार चौहान, सुजीत निगम, दिवाकर कुमार श्रीवास्तव, आलोक सिंह आदि वार्डन एवं स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया। इसके उपरांत उपरोक्त सभी पदाधिकारियों एवं चीफ वार्डन डॉक्टर संजीव गुलाटी के दिशा निर्देशन में सिविल डिफेंस के स्टाफ ऑफिसर डा. मन्केश्वर पाण्डेय एम जी इण्टर कॉलेज गोरखपुर के द्वारा प्राप्त 500 लंच पैकेट दो टीम बनाकर  दिनांक 28-3-2020 से लगातार वितरित कराया जा रहा है। तथा पूरे शहर में लाक डाउन का पालन करने, मास्क लगाकर ही घर से निकलने, शोसल डिस्टेसिंग बनाये रखने एवं एक मीटर की दूरी बनाए रखने एवं एक-एक घंटे पर साबुन से हाथ धोने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।