कोरोना को हराना है......
कोरोना वाएरस की शकल में
जो, सारी दुनियाँ में
वबा फैली हुई है और
मुसीबत सर पे आई है,
कि जिसके खौफ़ से
दुनिया का हर इक
देश थर्राया
जिसे देखो वो घबराया।
मेरा प्यारा वतन हिंदोस्ताँ
भी जिसकी ज़द में है
मगर हम भारतीय हैं,
यह हमें, सबको दिखाना है
हमें, मिल जुल के तदबीरों से
अब इसको हराना है
यकीनन हम हराएंगे।
ज़माने को बताएंगे,
हमें, मोहतात रहना है
बहुत मोहतात रहना है
मगर हाँ, दूरियाँ रखकर
सभी के साथ रहना है।
हमें बचना है खु़द भी
और जहाँ भर को बचाना है
कठिन है यह घडी़ लेकिन
ना हम घबराएंगे हरगिज़
कि हम हिंदोस्ताँ वासी हर इक
जज़बे में आगे हैं,
वतन के हम सिपाही हैं
वतन के पासबाँ है, हम
मुसीबत हो बडी़ कोई
कभी डरते नहीं हैं, हम
हमें, संकल्प लेना है,
कोरोना को हराना है
कोरोना, को हराना है।।।
नूसरत अतीक़
शिक्षिका एवं कवयित्री
सहजनवा
गोरखपुर