तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा महाराणा प्रताप आईटीआई
कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन
गोरखपुर।
महाराणा प्रताप प्राइवेट आईटीआई स्कूल के तत्वावधान में एक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुलाब चंद्र यादव एवं डॉक्टर पुरुषोत्तम यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सौम्या यादव ने सरस्वती वंदना के साथ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व प्रसिद्ध शायर फ़ैज़ खुमार बाराबंकवी ने की जबकि निजामत गोरखपुर के युवा शायर एवं समाजसेवी मिन्नत गोरखपुरी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जैसे ही मिन्नत गोरखपुरी ने अपनी पंक्तियां पढ़ी लोगों ने खूब तालियां बजाई।
ये भी तेरी कुदरत तेरा करिश्मा है
तू कांटे बोने वालों के हिस्से में गुलाब लिख देता है!
अध्यक्षता करते हुए फ़ैज़ खुमार ने जैसे ही पढ़ा
साथ तेरे जो चल रहा हूं मैं,
जाने कितनों को खल रहा हूं मैं।
लोगों ने खूब तालियां बजाई और वाह वाह किया।
इसी क्रम में .............
खत्म करें रूढ़िवाद दहेजप्रथा,
कि संस्कार हमारे अमर रहे।
#सौम्या यादव
यह काम अच्छा नहीं मेरी समझ से,
चूड़ी हाथों में मुंह पर राम रखो।
#सलीम मजहर
दो कदम तुम भी साथ निभाओ, तो कोई बात बने !
#कुमार विनम्र
जिन्हें सर पर बिठाना चाहिए था,
उन्हें घर से निकाला जा रहा है।
#कासिम रजा
इसी के साथ साथ लखनऊ से आए शायर सलीम ताबिश ने भी अपने कलाम से सबको नवाजा और खूब वह वाह वाह लूटी।
साथ ही साथ मीनाक्षी शुक्ला, डॉक्टर मुस्तफा खान, हम्माद गोरखपुरी, गौरी त्रिपाठी ने भी अपना काव्य पाठ किया।
इस अवसर पर डॉक्टर पुरुषोत्तम यादव, पुनीत यादव, ओमप्रकाश (बागी जी), इंजीनियर उमेश मिश्रा, अमरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे