एसपी ट्रैफिक को मिला ग्लोबल शांति सम्मान
वर्ल्ड बुक आफ स्टार रिकॉर्ड्स और गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल ने वर्ल्ड पीस कॉन्फ्रेंस 2019 के दौरान इंदौर में किया सम्मानित
गोरखपुर । तेजतर्रार एसपी ट्रेफिक आदित्य प्रकाश वर्मा को इंदौर में आयोजित वर्ल्ड पीस कॉन्फ्रेंस 2019 में ग्लोबल शांति सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
वर्ल्ड बुक आफ स्टार रिकॉर्ड्स और गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कांफ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, श्रीलंका समेत एक दर्जन देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
बताते चलें कि पिछले लगभग दो सालों से गोरखपुर में यातायात व्यवस्था को लेकर नए-नए प्रयोग करने वाले एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गांधीजी के सिद्धांतों पर चलते हुए कभी लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर यातायात के नियमों को समझाया तो कभी हेलमेट का वितरण कर लोगों को सुरक्षित यात्रा करने का संदेश दिया तो कभी सहयोगी कर्मियों को छाता और रेनकोट देकर उनका हौसला बढ़ाया।
बहरहाल ग्लोबल शांति सम्मान पाकर एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने न सिर्फ गोरखपुर पुलिस का मान बढ़ाया बल्कि यूपी पुलिस की बेहतर छवि प्रस्तुत किया। इसके पूर्व भी उन्हें दो बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।