साहेब मेरा मेहरबान : मुशायरा, कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह

गोरखपुर । गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर  के द्वारा पत्रकार सम्मान कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन 'साहेब मेरा मेहरबान'  का आयोजन एक मैरज हाऊस मे किया गया।



इसकी अध्यक्षता विश्व प्रसिद्ध शायर संचालक डॉ कलीम कैसर ने किया। जबकि अतिथि के रूप नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल उपस्थित रहे। अतिथि के रूप में पूर्व में डॉक्टर सत्या पांडे और वरिष्ठ समाजसेवी शमशाद आलम एडवोकेट भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन इंजीनियर मोहम्मद मिन्नतुल्लाह मिन्नत 'गोरखपुरी' ने किया।
इस मौके पर निम्नलिखित लोगों ने काव्य पाठ किया:


सरदार उदय वीर प्रताप सिंह
डॉक्टर चारूशीला सिंह
नूसरत अतीक
माधुरी दिवेदी मधु
सौम्या यादव
भावना द्विवेदी
हम्माद गोरखपुरी
अंकुर सच्चर
गणेश दुबे
शाहीन शेख 


इस अवसर पर शहर के अनेक पत्रकारों को सम्मानित किया गया।


Popular posts