गोरखनाथ प्रखंड ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पौधरोपण अभियान          


गोरखपुर। प्रखंड गोरखनाथ द्वारा पोस्ट सं.08 के मिलेनियम सिटी, करीम नगर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर चीफ वार्डेन डॉक्टर संजीव गुलाटी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मिलेनियम सिटी के सचिव, उपसचिव आदि बहुत सारे कॉलोनी के लोग इस अभियान में शामिल हुए । उन्होंने इन पौधों को सुरक्षित और संरक्षित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन नैयर आलम , डिप्टी डिवीजनल वार्डन राजेश चंद्र चौधरी ,स्टाफ ऑफिसर डॉ उमेश चंद्र श्रीवास्तव, स्टाफ ऑफिसर डॉ विजय कुमार श्रीवास्तव , आईसीओ शैलेश कुमार सिंह, पोस्ट वार्डन चिरंजीव सिंह रेखी ,डिप्टी पोस्ट वार्डन विकास कुमार श्रीवास्तव ,पोस्ट वार्डन अरुण कुमार शर्मा, डिप्टी पोस्ट वार्डन आरक्षित दिनेश तिवारी ,सेक्टर वार्डेन आशीष सग्गर, संजय  कुमार ,डिप्टी पोस्ट वार्डन स्वयं प्रकाश शर्मा व अन्य सम्मिलित रहे।