ऊर्जा करेगी समाजसेवियों को सम्मानित

गोरखपुर। समाजसेवा के लिए समर्पित संस्था ऊर्जा गोरखपुर मण्डल के 20 समाजसेवियों को ऊर्जा कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित करेगी। इसके लिए बड़े जोर शोर से तैयारियां चल रही है। आगामी 13 अक्तूबर को यह आयोजन गोरखपुर क्लब में सम्पन्न होगा। तैयारियों के बारे में ऊर्जा के आयोजन सचिव ए के जायसवाल ने बताया कि इसके लिए एक कोर टीम बनाया गया है जिसके सदस्य दिन रात तैयारियों को अंजम दे रहे है। आयोजन में बालीवुड की हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। 


आयोजन के उद्देश्य के बारे में श्री जायसवाल ने बताया कि गुरू गोरक्षनाथ की तनोभूमि एवं पावन नगरी में पहली बार उर्जा कर्मयोगी सम्मान 2019 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में निः स्वार्थ भावना के साथ जनहित में अनवरत रूप से उत्कृष्ट एवं प्रसंशनीय कार्यो में संलग्न ऐसे व्यक्तियों या संस्थाओं को चिन्हित करना एवं उन्हे उर्जा कर्मयोगी सम्मान 2019 सम्मानित करना है जिन्हे आज तक समाज द्वारा कोई पहचान/प्रोत्साहन न मिला हो। समाज के ऐसे महानुभावों को उर्जा कर्मयोगी सम्मान से सिर्फ सम्मानित ही नही किया जायेगा बल्कि उन्हे आर्थिक, तकनीकी व अन्य प्रकार के सहयोग देकर उनके कार्यो को सुगमता एवं व्यापकता प्रदान कर उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा, जिससे उनके कार्यो से होने वाला लाभ बड़े स्तर पर समाज व आमजन को भी प्राप्त हो सके और समाज के अन्य लोग भी इन कर्मयोगियों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें।