जीएन2 ने किया लोगों को जागरूक

गोरखपुर। गोरखनाथ प्रखण्ड के पोस्ट संख्या 2 के पोस्ट वार्डेन डॉक्टर सुधाकर चौहान ने अपने पोस्ट में अपने टीम (समस्त सेक्टर वार्डेन)के साथ कोविड-19 से बचाव के उपायों को लोगों में विस्तृत जानकारी दिया। यह पोस्ट मुख्यमंत्री आवास होने के कारण अति महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है। अतः डॉक्टर सुधाकर चौहान ने अपने तेजतर्रार सेक्टर वार्डेन श्री शशि कांत राव, श्री अमर नाथ जायसवाल (मीडिया प्रभारी जी एन-2),श्री महेन्द्र प्रताप (पुलिस मित्र), श्री कृष्ण भूषण श्रीवास्तव (पुलिस मित्र एवं पोस्ट वार्डेन रिजर्व) शशांक पांडेय, अलांकर नाथ, ब्रजभूषण, शैलेन्द्र कुमार, सद्दाम हुसैन, अभय गोंड, अभिषेक कुमार, नवनीत दयाल,रूपेश कुमार, अभिषेक कुमार राना, अनूप कुमार सिंह, अजय कुमार, इमामुद्दिन अली, अभिनव चंद, केशव मेहरोत्रा,इरशाद खान, रोहित कुमार, शैलेन्द्र कुमार के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में लोगों जागरूक किया। साथ ही डॉ. अनीता सिंह (हताहत सेवा) एवं नीलू भारती ने भी इस जागरूकता अभियान में शामिल रही।