वार्डेनों ने किया भोजन पैकेट का वितरण

सिविल डिफेंस, गोरखपुर अधिकारीगण के निर्देशानुसार, चीफ़ वार्डन, गोरखनाथ प्रखण्ड के डिविजनल वार्डेन नैयर आलम, डिप्टी डिविजनल वार्डेन राजेश चौधरी के मार्गदर्शन में गोरखनाथ प्रखण्ड 2 के तत्वावधान में मानसरोवर के पास लोगों को भोजन सामग्री/ लंच पैकेट वितरित किया गया। इस मौके पर पोस्ट वार्डन आरक्षित डॉक्टर कृष्ण भूषण श्रीवास्तव, पोस्ट वार्डन जीएन 2 डॉक्टर सुधाकर चौहान, सेक्टर वार्डन अमरनाथ जायसवाल, महेंद्र प्रताप, शशांक पांडे, अभिषेक कुमार, शशि कांत राव, प्रस्तावित सेक्टर वार्डेन कुंवर युवराज सिंह, अभिषेक राणा, अभिषेक,  रोहित कुमार, रूपेश कुमार, अलंकार समेत आज के मार्गदर्शक डॉक्टर के.बी श्रीवास्तव के साथ लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जानकारी दी गई। साथ ही लोगों से लाक डाउन पालन करने की अपील की गई। साथ ही भोजन का वितरण जरूरतमदों में किया गया। 


Popular posts