उत्कृष्ट कार्य के लिए नागरिक सुरक्षा द्वारा सम्मानित किये गये रामनाथ


गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड, सिविल लाइन पोस्ट संख्या एक के तत्वावधान में माँ बासमती सेवा संस्थान के प्रबंधक रामनाथ निषाद को उत्कृष्ट कार्य के लिए नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक सत्यप्रकाश सिंह, डिप्टी डिविजनल वार्डेन ध्यान प्रकाश तिवारी, सहा0 उपनियंत्रक (व०वे०) वेद प्रकाश एवं स्टाफ अफसर योगेश बल्लभ चौकियाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।शहीद लेफ्टीनेंट गौतम गुरुंग की मूर्ति के समक्ष उपस्थित उपनियंत्रक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि समाजसेवी रामनाथ निषाद लॉकडाउन के दूसरे दिन से ही सैकड़ों लोगों को भोजन हेतु लंच पैकेट, राशन के पैकेट, अनेक परिवारों को एक-एक सप्ताह का खाद्यान्न सामग्री पैकेट आज तक अनवरत रूप से देते चले आ रहे हैं, ऐसे समाज सेवी बहुत कम मिलते हैं।
जो अपना खर्च करके गरीबों का पेट भरने का कार्य करते हैं। वह किसी फ़रिश्ते से कम नहीं होते हैं। उन्होने कहा कि ऐसे समाजसेवी के नाते हर जरूरतमन्द लोगों के पास भोजन आदि पहुंचा पाना सम्भव हो पाता है। इसलिए ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं का जितना भी प्रशंसा किया जाये वह कम है। उन्होंने रामनाथ निषाद तथा उनके पूरे टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नागरिक सुरक्षा के पोस्ट वार्डेन मनोज कुमार निषाद तथा उनके पुरे टीम की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया। नागरिक सुरक्षा के पोस्ट वार्डन मनोज कुमार निषाद ने कहा कि रामनाथ निषाद जैसे समाज के लिए समर्पित समाज सेवी बहुत कम मिलते हैं। उन्होने कहा कि मेरी टीम पिछले एक महीने से रामनाथ निषाद जी के साथ मिलकर जरुरतमंदो को राशन, खाने का पैकेट, साबुन, फेस मास्क, सेनेटाइजर जरूरत के अन्य सभी चीजों को लगातार दिया गया सामाजिक कार्यकर्ता रामनाथ निषाद  की सराहना करते हुए इस कार्य हेतु बधाई दिया। इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर योगेश बल्लभ चौकियाल  घटना नियंत्रण अधिकारी अनवर अली अंसारी, डिप्टी पोस्ट वार्डन राजाराम यादव, सेक्टर वार्डन  दिलीप कुमार निषाद, धीरेंद्र निषाद  सुमित कुमार, कन्हैया निषाद, अभिषेक कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी, सत्य प्रकाश, स्वयंसेवक रविंद्र श्रीवास्तव, अमन यादव, रामेश्वर शर्मा, मनोज कुमार पोस्ट वार्डन  पोस्ट संख्या 1 सुरेश कुमार निषाद,  राजकिशोर यादव,  सगीर अंसारी, शादाब अंसारी आदि उपस्थित रहे।