साकेत नगर हाउसिंग सोसायटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे की मदद
नगर निगम स्थित मा0 महापौर कार्यालय कक्ष में साकेत नगर हाउसिंग सोसाइटी, लच्छीपुर एवं नगर निगम, गोरखपुर के अधिकारियों ने मा0 मुख्यमंत्री कोष के लिए सहयोग राशि उपलब्ध करायी।

गोरखपुर। महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में नगर निगम स्थित महापौर कार्यालय कक्ष में कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव एवं उसमें किये जाने वाले सहयोग के सम्बन्ध में एक बैठक अपरान्ह 2.00 बजे आहूत की गयी थी जिसमें साकेत नगर हाउसिंग सोसाइटी, लच्छीपुर, गोरखपुर के पदाधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, श्रवण जालान, एस0के0 अग्रवाल उपस्थित हुए जिन्होने मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना से बचाव हेतु सहयोग राशि के रूप में रू0 एक लाख दस हजार महापौर के माध्यम से ए0डी0एम0 (एफ0आर0) राजेश कुमार सिंह को चेक उपलब्ध कराया साथ ही नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में डिस्टेन्स रिलीफ फण्ड हेतु रू0 621475/- (छः लाख इक्कीस चार सौ पच्हत्तर) का एकाउन्ट पेई चेक महापौर को उपलब्ध कराया तथा महापौर द्वारा दोनों चेक राजेश कुमार सिंह, ए0डी0एम0 (एफ0आर0) को उपलब्ध कराया गया।


उक्त अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने कोरोना वाइरस-19 से बचाव हेतु अपने-अपने द्वारा किये जा रहे कार्यो का उल्लेख किया गया तथा नगर आयुक्त द्वारा यह भी कहा गया कि यदि लाकडाउन की स्थिति भविष्य में आगे बढ़ती है तो अगले माह भी पुनः इसी तरह सहायता राशि फण्ड में भेजा जाएगा। महापौर द्वारा सभी को धन्यवाद दिया एवं महानगरवासियों से प्रेस के माध्यम से अनुरोध किया है कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा देश एवं समाजहित में जो निर्णय लिया जा रहा है वह सराहनीय है जिसका परिणाम है कि भारतवर्ष अन्य देशों की तुलना में इस भयावह महामारी से बहुत कम क्षति स्थिति में है जिसका प्रमुख कारण यह भी है कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन सभी भारतवासी भली-भाॅति कर रहे है जिससे इस रोग के फैलने में कमी आयी है अनुरोध है कि महानगरवासी लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करेंगे। उक्त अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, ए0डी0एम0 (एफ0आर0), उप सभापति अजय राय, राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, राधेश्याम अग्रवाल, एस0के0 अग्रवाल, रमाशंकर जायसवाल, डी0के0 सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, महाप्रबन्धक (जलकल) डा0 मुकेश रस्तोगी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अवनीन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त,  संजय शुक्ला, उप नगर आयुक्त, अमरेश बहादुर पाल, लेखाधिकारी, मो0 आरिफ सिद्दीक़ी, पी0ए0 महापौर उपस्थित रहे।