रामकृष्ण द्विवेदी को एनएसयूआई ने दिया श्रद्धांजलि

रामकृष्ण द्विवेदी को दी गई श्रद्धांजलि
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री पंडित रामकृष्ण द्विवेदी जी के निधन पर एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष ओझा ने गहरा शोक व्यक्त किया। श्री ओझा ने कहा कि उनके स्वर्गवास से हमारे परिवार ने अत्यंत करीबी रिश्तेदार व कांग्रेस पार्टी ने एक अभिभावक को खो दिया जिसकी कमी हम सभी को हमेशा खलेेेगी।


एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष ओझा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री पंडित रामकृष्ण द्विवेदी जी के निधन से मैंने और मेरे परिवार ने अत्यंत करीबी रिश्तेदार होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने अपने दिग्गज नेता के साथ-साथ एक अभिभावक को खो दिया स्वर्गीय पंडित रामकृष्ण द्विवेदी जी 1971-1972 के दौर में तत्कालीन मुख्यमंत्री टी.एन. सिंह मानीराम विधानसभा से चुनाव हराकर कांग्रेस पार्टी में बड़े नेताओं में शामिल हो गए


सत्तर (70) के दशक में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा देने वाले एकमात्र नेता होने के साथ-साथ प्रकांड विद्वान,ओजस्वी वक्ता एवं सरल स्वभाव के धनी थे।
मनीष ओझा ने कहा कि संपूर्ण भारत में लागू डाउन होने की वजह से मैं और मेरा परिवार उनके अंतिम दर्शन करने हेतु लखनऊ में शामिल ना हो सका जिसका मुझे हमेशा दुःख रहेगा पवित्र आत्मा के शांति हेतु मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।


शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में-  पूर्व महापौर पवन बथवाल, तलत अजीज, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि महेंद्र मोहन उर्फ गुड्डू तिवारी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राणा राहुल सिंह,कालनजराम त्रिपाठी, शिवम चौधरी, बृजेश कुमार, अरविंद पासवान आदि लोगों ने गहरा दुःख प्रकट किया।