प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय

प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराएगा गोखनाथ प्रखंड :  डॉo सुधाकर



गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा, गोरखनाथ प्रखंड जीएन 2 के पोस्ट वार्डेन डॉक्टर सुधाकर चौहान ने गोरखनाथ प्रखंड में प्रतिदिन 500 लंच पैकेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। वह आरोग्यम चिकित्सालय, गोरखपुर से जरूरतमंदों के लिए भोजन प्रबंध का जिम्मा अपने हाथों में लिया है। उनके द्वारा गोरखनाथ प्रखंड के 10 पोस्टों में प्रतिदिन 50-50 पैकेट भोजन की व्यवस्था का कराने का निर्णय लिया गया, जिसकी शुरुआत गुरूवार को की गई। इस कार्य में उनके परिवार के सदस्य सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने नागरिक सुरक्षा के प्रति आभार जताया है। उन्होंने सेक्टर वार्डेनो को धन्यवाद दिया जिनके माध्यम से जरूरतमंदो में भोजन वितरित किया जा रहा है। इस कार्य में इस कार्य में डिप्टी पोस्ट वार्डन राम प्रताप श्रीवास्तव, सेक्टर वार्डेन अमर नाथ जायसवाल, सेक्टर वार्डेन शशांक पांडे, महेंद्र प्रताप, कुंवर युवराज सिंह, अभिषेक राणा एवं अलंकार भारती की सराहनीय भूमिका रही।