परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर 25 अप्रैल 2020 को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर भगवान विष्णु की मूर्ति के सम्मुख दीप जलाकर हर्षोल्लास के साथ गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा ने उन्हें याद किया।
परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा ने कहा कि भगवान परशुराम भागवत पुराण, विष्णु पुराण, रामायण और रामचरित मानस जैसे शास्त्रों के ज्ञाता होने के साथ ही वे शस्त्र विद्या के महान गुरु थे उन्होंने भीष्मपितामह, द्रोणाचार्य,कर्ण जैसे सुरवीरों को शस्त्र विद्या प्रदान की थी उनके जितना पराक्रमी त्रेता युग में ना कोई हुआ और ना ही भविष्य में कोई होगा ऐसे महान अवतरित रूप को मेरा बारंबार प्रणाम उनकी कृपा हम सभी देशवासियों पर सदैव बनी रहे।