सिविल लाइन प्रखंड का कोरोना वायरस पर जागरूकता अभियान

 कोरोना से बचाव पर नागरिक सुरक्षा का जागरूकता अभियान


गोरखपुर । नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड सिविल लाइन गोरखपुर के सभी वार्डन एवं स्वयंसेवकों ने प्रातः 6:30 बजे विंध्यवासिनी पार्क मोहद्दीपुर गोरखपुर में कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लक्षण में अचानक बुखार आना, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी होने पर निकटतम राजकीय चिकित्सालय में जांच कराने हेतु आम जनता को प्रेरित किया गया। इससे संबंधित यदि इस तरह के कोई  रोगी मिलते हैं तो हेल्पलाइन नंबर 18001 805 145 पर संपर्क करें। सामान्य रोकथाम एवं बचाव के उपाय।


खासने/छींकते समय  रुमाल या कोई कपड़ा मुंह पर रखना चाहिए। वार्तालाप करते समय उचित दूरी बनाए रखें। हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। भीड़भाड़ वाले स्थानों से परहेज करें आदि लिखे हुए पंपलेट को वितरित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान में नागरिक सुरक्षा कार्यालय के उप नियंत्रक श्री सत्य प्रकाश सिंह ,एडीसी श्री वेद प्रकाश, श्री बनवारी लाल शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन डॉ शरद श्रीवास्तव, डिवीजन वार्डन आरक्षित श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, डिविजनल वार्डन सिविल लाइन श्री अखिलेश कुमार ओझा, डिप्टी डिवीजनल वार्डन ध्यान प्रकाश तिवारी, स्टाफ ऑफिसर सनातन प्रसाद त्रिपाठी, आईसीओ श्री आनंद चंद्र धर द्विवेदी ,पोस्ट वार्डन श्री रितेश कुमार गुप्ता, डा. विनय पांडे, डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री सच्चिदानंद दूबे, सेक्टर वार्डन इन्द्रपाल गुप्ता, प्रवीण कुमार मिश्र, कन्हैया निषाद, दिलीप कुमार, सुमित कुमार आदि वार्डनों ने  अपना सहयोग प्रदान किया।