सीएम आरोग्य मेले से दस्तक व जेई टीकाकरण अभियान शुरू

सीएम आरोग्य मेले से दस्तक व जेई टीकाकरण अभियान शुरू



  • प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर स्कूली बच्चों की रैली को रवाना किया

  • 01 से 15 तक जेई टीकाकरण, 31 मार्च तक संचारी रोग अभियान जबकि 16 से 31 मार्च तक चलेगा दस्तक पखवाड़ा


गोरखपुर, 01 मार्च 2020


जिले के प्रभारी मंत्री रामा पति शास्त्री ने खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य् स्वास्थ्य मेले में तीन अलग-अलग अभियानों का शुभारंभ किया। इंसेफेलाइटिस के रोकथाम से संबंधित तीनों अभियान मार्च महीने में चलेंगे। इस मौके पर मंत्री ने समुदाय से अपील किया कि जिन लोगों के बच्चे जापानीज इंसेफेलाइटिस टीकाकरण से छूट गए हैं वह टीकाकरण अवश्य कराएं। मंत्री ने मेले में बच्चों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने गर्भवती की गोदभराई रस्म पूरी की और छह माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन भी करवाया। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता अभियान संबंधित स्कूली बच्चों की रैली को भी रवाना किया।


प्रभारी मंत्री ने बताया कि 01 मार्च से 15 मार्च तक जापानीज इंसेफेलाइटिस का टीकाकरण अभियान चलेगा जिसमें उन बच्चों को टीका लगाया जाएगा जो नियमित टीकाकरण सत्र में छूट गए थे। उन्होंने तीनों अभियानों की सफलता के लिए खासतौर से मीडिया का सहयोग मांगा और कहा कि जनजागरूकता के जरिए इंसेफेलाइटिस पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका है और समुदाय को जागरूक कर इसका शत फीसदी उन्मूलन किया जा सकता है।


इस अवसर पर जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि 31 मार्च तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 11 अलग-अलग विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे ताकि बीमारी के इपीडैमिक सीजन आने से पहले ही इसके कारकों को समाप्त किया जा सके।


मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने कहा कि दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को यह समझाती हैं कि बुखार होने पर फौरन चिकित्सालय जाना चाहिए। इस बार अभियान में आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे मच्छरों की ब्रीडिंग साइट्स भी खोजें और उनका समापन करावें।


सीएमओ ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान जिले के करीब 9.5 लाख घरों तक आशा कार्यकर्ता जाएंगी और लोगों को इंसेफेलाइटिस के प्रति जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि 57 हजार छूटे हुए बच्चों का जेई टीकाकरण किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन एडी हेल्थ डॉ. जेएम त्रिपाठी ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्वेता पांडेय ने किया।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, एसीएमओ डॉ. आईवी विश्वकर्मा, डॉ. नंद कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश, डीएमओ डॉ. एके पांडेय, डिवीजनल प्रोग्राम मैनेजर (एनएचएम) अरविंद कुमार पांडेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ. मुस्तफा, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, बीसीपीएम विकास, बीपीएम शिवा, संदीप राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष छोटेलाल पासवान, भाजपा पदाधिकारी नीरज दूबे, संजय पांडेय प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।