संजीव गुलाटी बने चीफ वार्डन और नैय्यर आलम डिविजनल वार्डन

संजीव गुलाटी बने चीफ वार्डन और नैय्यर आलम डिविजनल वार्डन



  • नागरिक सुरक्षा को पुनः मिलेगा डॉ० गुलाटी का नेतृत्व

  • शासन ने वरिष्ठ वार्डनों के नवीनीकरण पर लगाई मुहर 


 


गोरखपुर।


उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गोरखपुर में विभिन्न पर्वों , लोकसभा निर्वाचन , संचारी रोग , इंसेफेलाइटिस , जल संरक्षण आदि कार्यक्रमों के दौरान सक्रीयता के साथ एक प्रभावशाली नेतृत्व में सम्पन्न कराने वाले वार्डेन सेवा के मुखिया डॉ संजीव गुलाटी को पुनः चीफ़ वॉर्डन नागरिक सुरक्षा , गोरखपुर नियुक्त किया है । साथ ही गोरखनाथ प्रखंड में नैय्यर आलम को पुनः डिवीजनल वार्डेन नियुक्त किया है ।


यह जानकारी पोस्ट वार्डेन (आ.) विकास जालान ने दी । उन्होंने बताया कि चीफ वार्डेन डॉ गुलाटी व डिवीजनल वार्डेन नैय्यर आलम को पुनः नियुक्ति पर उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह , सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव , सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल ,डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ. शरद श्रीवास्तव ,महबूब सईद, राम कृष्ण मिश्रा , संतोष श्रीवास्तव , डॉ आशिष श्रीवास्तव , जितेंद्र देव उपाध्याय, अखिलेश ओझा , राजेश चन्द्र चौधरी , ध्यान प्रकाश तिवारी , सुरेश कुमार सहित अनेकों वार्डेन गण ने बधाई व शुभकामनाएं दी ।