लाक डाउन का बच्चे कर रहे हैं सदुपयोग

वेदिका बनी मां दुर्गा


लॉक डाउन अंतर्गत घरों में रहने को मजबूर होने के बावजूद हम अपने समय को अपने परिवार एवं बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा खेलकूद , कुकिंग व गीत संगीत के व्यतीत कर रहे हैं। आज हमने  कुमारी वेदिका 7 वर्ष को फैंसी ड्रेस के साथ मां दुर्गा के स्वरूप में सजाने संवारने का कार्य किया।


इस कार्य में मेरी पत्नी भारतीय ने भी सहयोग किया।आज पहली बार अपनी बेटी को संवारने में मुझे आत्मीक सुख व खुशी प्राप्त हुआ।



  • अतुल कुमार गुप्ता, आर्य नगर ,थवई का पुल गोरखपुर


भाइयों के साथ टीवी देख रहें हैं अन्वेष


परीक्षा खत्म होने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण का लाक डाउन, गर्मी की खुशियों का एहसास करा रहा है। ऐसे में दिनभर मस्ती हो रही है और दिन भर भाइयों के साथ टीवी पर अकबर-बीरबल, बब्लू-डब्लू और कार्टून देखने में दिन बीत रहा है। इसके लिए मम्मी की डांट भी पड़ रही है। शाम को पढ़ाई भी करनी पड़ती है। 



  • अन्वेष जायसवाल, कक्षा- 4 हुमायूंपुर उत्तरी, गोरखपुर


Popular posts