भारतीय कंपनी सचिव संस्थान,गोरखपुर चैप्टर द्वारा "यूनियन बजट 2020-21” पर सेमिनार का आयोजन
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के गोरखपुर चैप्टर द्वारा रविवार को एक होटल में “यूनियन बजट 2020 - 21” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए दीपक गुप्ता, प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट थे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की गोरखपुर चैप्टर की चेयरपर्सन सीएस रागिनी गुप्ता के संबोधन से हुई। सीएस रागिनी गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं यूनियन बजट 2020 - 21 पर होने वाले इस कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी भूमिका के बारे में बताया ।
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की गोरखपुर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कंपनी सचिव सीएस सुरेंद्र प्रताप शाही ने मुख्य अतिथि सीए दीपक गुप्ता एवं सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम को सिर्फ प्रोफेशनल्स के ही लिए नहीं बल्कि देश के हर नागरिक के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए दीपक गुप्ता ने यूनियन बजट 2020 - 21 के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं प्रतिभागियों के शंकाओं का समाधान किया । सीए दीपक गुप्ता ने इस बजट को महत्वपूर्ण बताया एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी महत्ता के बारे में चर्चा किया । उन्होंने बताया की अब करदाताओं को 5 से 7.5 लाख रुपये की कमाई तक 10 फीसदी टैक्स देना होगा। वहीं 7.5 से 10 लाख रुपये की कमाई तक 15 फीसदी टैक्स का भुगतान करना होगा। महिलाओं के लिए 28,600 करोड़, स्वच्छ हवा के लिए 4400 करोड़ रुपये, शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ का आवंटन किया गया है । सीए दीपक गुप्ता ने अफोर्डेबल हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, डोमेस्टिक ट्रेड, फॉरेन ट्रेड, वस्तु एवं सेवा कर, इ-कॉमर्स, टीडीएस सहित बजट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार में जानकरी दिया।
कार्यक्रम के अंत में गोरखपुर चैप्टर के कोषाध्यक्ष सीएस बी.हरे राम ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं मार्च 2020 में गोरखपुर चैप्टर द्वारा होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के गोरखपुर चैप्टर के मैनेजिंग कमिटी के वाईस चेयरपर्सन सीएस समरीन ज़मान एवं समिति सदस्य सीएस श्यामा गोयल उपस्थित थे।