प्रदर्शनी लगा किया प्रसूताओं को जागरूक

स्वास्थ्य प्रदर्शनी लगा किया गर्भवती महिलाओं को जागरूक


गोरखपुर 29 फरवरी।
गुरु गोरक्षनाथ नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा आज जिला महिला चिकित्सालय में एक स्वास्थ विषयक प्रदर्शनी के माध्यम से चिकित्सालय में आने वाली गर्भवती महिलाओं को जागरुक किया गया, एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि महिलाएं समाज में किस तरह से प्रताड़ना की शिकार होती है जिनका गर्भावस्था के दौरान विशेष ध्यान नही रखा जाता है जिसके कारण उन्हें प्रसव के दौरान काफी जटिलताओं का सामना करना पड़ता है।इस अवसर पर एएनएम की छात्राओं प्रिया राय एवं नीशू सिंह के द्वारा स्तनपान विषय पर एक माइक प्ले का भी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में छात्राओं ने अपने द्वारा बनाए गए कई दर्जन पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया, जिसमें हाई रिस्क प्रेगनेंसी, पोस्टपार्टम हेमरेज, एंटी पार्टम हेमरेज, गर्भपात, हाइपर टेंशन एक्लेम्पिसया, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, परिभाषा कारण लक्षण एवं मेडिकल सर्जिकल एवं नर्सिंग प्रबंधन का सचित्र प्रदर्शन किया गया।


चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं अपने संबोधन में कहा कि नुक्कड़ नाटक एवं माईम प्ले गर्भवती महिलाओं को जागरुक करने का एक अच्छा माध्यम है।


महिलाओं को जागरुक कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को काफी कम किया जा सकता है। प्रमुख अधीक्षक में भ्रमण कर प्रदर्शनी के एक-एक जागरुकता माध्यमों की जानकारी प्राप्त की।


इस मौके पर चिकित्सालय के डॉ० जय कुमार, डॉ० कमलेश, अमरनाथ जायसवाल, डॉ० अजय शंकर देवकुलियार, डॉ० अंशु, कैलाश नाथ तिवारी, गोरक्षनाथ की शिक्षिकाओं में रंजीता, रुचि मौर्य, निधि, एकता पुष्कर, अंजलि गुप्ता, ज्योति शर्मा, समेत अनेक छात्राएं उपस्थित रही।