मानसिक स्वास्थ्य परिचर्चा एवं हेल्थ कैंप का आयोजन
पीबीएम पब्लिक स्कूल खानीपुर के प्रांगण में आज दिनांक 25 फरवरी 2020 को एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य परिचर्चा एवं हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया यह कैंप मुख्य तौर पर ग्रामीण अंचल में मौजूद अभिभावकों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया जिसमें 750 से ज्यादा अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने इस कैंप का लाभ उठाया कार्यक्रम का आयोजन सुधार फाउंडेशन, अल्पाइन फाउंडेशन तथा मित्रं परिवार के संयुक्त तत्वाधान में हुआ ।
मुख्य रुप से जिला मानसिक स्वास्थ्य मिशन के डॉ अमित शाही ने अपनी पूरी टीम के साथ अपना सहयोग प्रदान करते हुए कैंप के माध्यम से तथा परिचर्चा के दौरान बताया कि किन कारणों से (डिप्रेशन) अवसाद होता है और इसके क्या लक्षण हैं तथा व्यक्ति इस मानसिक बीमारी से कैसे बच सकता है तथा इसके उपाय के बारे में भी उन्होंने विस्तार पूर्वक चर्चा की साथ ही उनकी टीम के लोगों ने अन्य अभिभावकों के साथ साथ-साथ अन्य सभी का परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार दवाओं का भी वितरण किया गया। इसी के साथ दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रमिला निषाद, तथा नेत्र चिकित्सक डॉक्टर कश्यप का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ इन्होंने भी अभिभावकों के नेत्र और दंत प्रशिक्षण कर उन्हें भी उचित सलाह तथा दवाएं प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान अल्पाइन फाउंडेशन की अमृता ने बताया कि उनकी संस्था अभी तक 10,000 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त दवाओं का वितरण कर सहयोग प्रदान करती रही है। इसी क्रम में सुधार फाउंडेशन के देवेश मिश्रा ने बताया कि उनकी संस्था गांव को गोद लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर मित्रं परिवार के साथ समाधान वेलफेयर फाउंडेशन गोरखपुर, कलाम फाउंडेशन गोरखपुर के साथ-साथ अपना शहर के नितिन जयसवाल, सागर आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती वंदना के साथ तथा समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में विशेष तौर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप जीने सभी अध्यापकों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें धर्मेंद्र जी,प्रीति, अमन, साधना, उषा, पूनम , आदि समस्त विद्यालय के शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।