अल्पाइन फाउण्डेशन के द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल कैम्प

अल्पाइन फाउण्डेशन के द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल कैम्प


"निशुल्क दो दिवसीय मेडिकल कैम्प"(२१ एवं २२) का आयोजन अल्पाइन फाउण्डेशन के द्वारा सरमाउन्ट इन्टरनेशनल स्कूल, तारामण्डल में आयोजित किया गया जिसमे  सचिव अमृता राव, अपना गोरखपुर के अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल , "मित्रम" के दीप, सागर (जेएमडी ग्रूप से) आदि का सहयोग रहा। कायर्क्रम के पहले दिन लगभग 800 बच्चों का स्वास्थ्य (आँख, दाँत, जनरल फिजिकल) किया गया।


एल्पाइन, बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिये नियमित इस प्रकार का आयोजन करती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक डा० राधामोहन दास अग्रवाल जी थें उन्होने बच्चों को आँख और दाँत के बिमारियों को प्राम्भिक रूप से खुद समझने के लिये उनके लक्षण आदि  के बारे में बताया। उन्होने बच्चों को नम्बर के रेस में ना दौड़ने और रट्टा मारने से बचने की सलाह दिया और बोला रटो नहीं समझो, जो लोग बहुत अच्छे नम्बरों को पाने में जीवन बिता देते हैं , जिन्दगी के कई पहलुओं में पीछे रह जाते हैं। कार्यक्रम को सफल एवं सम्भव बनाने के लिए सचिव अमृता ने डाक्टरों, स्कूल की प्रिन्सिपल दीपिका अरोरा और शिक्षकों का विशेष धन्यवाद दिया।


डाक्टरों की सहभागिता रही:
* Dr. Priyanka Nitin Verma
* Dr Anshu Mali, Betiyata
* Dr Pramila Nishad, Mohaddipur
* Dr Parul, Surajkund
* Dr. B.N. Gupta, Physician, (Rustampur)
* Dr Vinod Kashyap, Ortho
* Dr Shobhit Kumar, B.Opt, M. Opt, padribazar
* Dr R.K. Kashyap, B.Opt. , Saraiya
* Dr. Anoop Singh, Bpt, MIAP, normal road.
*Dr Sharma, MBBS, MS opthalmology, Sitapur hospital