स्वच्छता पर बाल जागरण अभियान

 


गोरखपुर। चाइल्ड लाइन (सी एच डी) बाल एवं जनजागरण हेतु स्वच्छता जागरूकता पर आधारित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहा है इसी क्रम दिनांक 14.12.19 को रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा प्लेट फार्म संख्या 2 पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि भुनेश्वरी जी (निरीक्षक आर.पी.एफ स्कॉट पोस्ट) द्वारा  दीप प्रज्जवलित कर किया गया।


भुनेश्वरी जी द्वारा बच्चो को स्वच्छता के बारे मे संदेश दिया गया और बच्चो को हाईजीन किट वितरण किया गया| उसके उपरांत अतिथियो जी द्वारा हरी झंडी दिखा रैली को आरम्भ किया गया।  इस कार्यक्रम मे स्वच्छता पर एक रैली का आयोजन किया गया जिसमे रेलवे के अधिकारीगण,सफाई विभाग और बच्चे इत्यादि उपस्थित है | इसके उपरान्त स्टेशन परिसर कि सफाई कर लोगो को स्वच्छता का महत्व बताया गया | इसके साथ हि सफाई विभाग के सक्रिये कर्मचारी श्रीमति रंजू देवी, श्रीमति अनुराधा देवी एवं मोहम्द मुमताज़ जी जो बच्चो की मदद केलिए सदैव तत्पर रहते है जिन्होंने बहुत से बच्चे  रेलवे चाइल्डलाइन तक पहुचाए है उन्हे रेलवे चाइल्ड लाइन (सी एच डी) द्वारा 'बाल सुरक्षा मेडल' से समानित किया गया | कार्यक्रम मे आर.पी.एफ. सब इंस्पेक्टर अश्वनी जी, ट्रेनर मिराकाल फ़ौण्डेस्न एवं पूर्व नगर समन्वयक विष्णु दत्त पांडेय, चाइल्ड लाइन नगर समन्वयक सत्य प्रकाश  जी,पी.जी.एस.एस. यूथ टीम,रेलवे चाइल्ड लाइन केंद्रीय समन्वयक मात्यु के.ए. एवं रेलवे चाइल्ड लाइन टीम सदस्य उपस्थित रहे।