स्नेहिल नारी बहनों ने नवजातों पर उड़ेला अपना स्नेह
गोरखपुर।
स्नेहिल नारी संस्थान की बहनों का स्नेह एवं सेवा भावना से परिपूर्ण कार्य मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय में देखने को मिला,
जहां स्नेहिल नारी संस्थान की बहनों ने वहां के नवजात शिशुओं पर अपने हाथ से बुने हुई स्वेटर, टोपी, मोजा, पैजामा के रूप में अपना स्नेह उड़ेला तथा वहां के नव प्रसूताओं को खुद के द्वारा बनाए गए गोंद के लड्डू भेंट किये। इस मौके पर करीब 36 बच्चों को स्वेटर, मोजा, दस्ताना, टोपी भेंट किए गए।
इस नेक कार्य में जिला महिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ आनंद प्रकाश श्रीवास्तव हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉक्टर कमलेश भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्नेहिल नारी संस्थान की अध्यक्ष पुष्पा वर्मा, रेखा गौड़, सचिव सुमन श्रीवास्तव, रंजना सिन्हा, माधवी श्रीवास्तव, शीला उपाध्याय, पद्मा सिंह, नीता चतुर्वेदी, अरुणा श्रीवास्तव, मीरा, प्रीति, वंदना नीलिमा, रूबी, अर्चना, लक्ष्मी, सुमन, मंजू निशा प्रियंवदा आशा रीना आशा पांडे तथा सीमा पांडे उपस्थित रहीं।