पूरी तनख्वाह से गरीबो में बाटा कंबल, मिठाई और खाना

टीपी नगर चौकी प्रभारी अंजनी यादव की सराहनीय पहल


अपने जन्मदिन पर पूरी तनख्वाह से गरीबो में बाटा कंबल मिठाई और खाना


          गोरखपुर। पुलिस की ज़्यादातर गलत छवि के बारे में सुना जाता है लेकिन सीएम सिटी गोरखपुर में एक पुलिस कर्मी ने ऐसा काम कर दिया जिसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है,जी हां हम बात कर रहे है टीपी नगर चौकी प्रभारी अंजनी कुमार यादव की जिनका आज जन्मदिन था उन्होंने सोचा की घर या किसी होटल में जन्मदिन मनाने से बेहतर है कि गरीबों व असहायों के बीच अपना जन्मदिन मनाया जाय।


इसके लिए उन्होंने अपनी पूरी तनख्वाह निकाल लिया और सभी तैयारी पहले से ही कर लिया था आज वो अपने सहयोगियों के साथ आस्ताना हज़रत मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर पहुचे सबसे पहले बाबा की जियारत किया उनका आशीर्वाद लिया फिर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआ किया इसके बाद अजनी कुमार यादव और उनकी टीम ने सैकड़ों गरीब और असहायों के बीच जाकर सभी को एक एक कर के कम्बल दिया और मिठाई व खाना खिलाया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मैंने अपना जीवन बहुत कठनाइयों और मेहनत गरीबी के साथ जिया है मैं यहाँ तक पहुचने के लिए बहुत मेहनत किया है मुझे गरीबो के दर्द पता है मुझे आज दिली खुशी मिल रही है कि मैने अपना जन्मदिन गरीब भाइयो के साथ मनाया।


Popular posts