पीस कमेटी की मीटिंग मे आपसी सौहार्द पर जोर

पीस कमेटी की मीटिंग में आपसी सौहार्द पर दिया गया जोर


सिद्धार्थनगर । जनपद के तेज तरार आई एस एस अफिसर दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग सम्पन्न हुई जो जिलाधिकारी महोदय ने जनपद से आये हुए सभी संभ्रांत लोगो से आने वाला 6 दिसम्बर आदि त्योहारों को आपसी सौहार्द से मनाने का अपील के साथ साथ संविधान कानूनी जानकारी भी दिये उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर व्हाटसप पर कोई ऐसा पॊस्ट टिप्पणी न करे जिससे माहोल बिगड़े न ही किसी द्वारा किया गया पोस्ट को बिना सच्चाई जाने शेयर करे विना किसी सच्चाई के पोस्ट करने  वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम व हमारी पुलिस जनपद के समस्त जनता के सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं कानून तोड़ने वालो का जगह समाज नहीं जेल होगा चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो,
मीटिंग मे मै भी  सम्मिलित हुआ और जनपद से आये हुए सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले हम भारतीय पुलिस हैं जो देश का रक्षा करने के लिए हमें भी समय समय पर प्रशासन का सहयोग करना होगा आपसी भाईचारा के लिए हम सभी को भारतीय संविधान के अनुसार रहना होगा  जिसे भारत का संविधान नहीं मानना हैं उसे भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं हम न गलत करते न ही गलत बर्दाश्त करते हैं यदि कोई कीचड़ उछाल रहा हैं तो आप लोग उस पर कंकड़ ना फेके बल्कि उसे ढकने समझाने का कार्य करे यदि वह नहीं मान रहा हैं तो कानून अपने हाथ मे न ले  इसके लिए भारतीय संविधान हैं जो प्रशासनिक अधिकारियों से कहिये कानून का साथ देकर प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करे मेरे सम्बोधन को जिलाधिकारी महोदय जी/पुलिस अधीक्षक महोदय जी एवं जनपद से आये हुए बहुत लोगों द्वारा प्रशंसा भी किया गया।


इस दौरान जनपद आईपीएस विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, हर्षिता माथुर मुख्य विकास अधिकारी, सीताराम गुप्ता जी अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद के सभी उपजिलाधिकारी महोदय, क्षेत्राधिकारी गण, राम आशीष यादव जी प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ,  राजेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ, आलोक श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मिश्रोलिया, मनोजकुमार सिंह थानाध्यक्ष मोहाना, अंजनी कुमार राय थानाध्यक्ष उसका बाजार,  दिनेश चन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक सदर सिद्धार्थनगर, रामदरश आर्या प्रभारी निरीक्षक जोगिया कोतवाली,  संभाराम यादव थानाध्यक्ष चिल्हिया, राजेश दूबे, के डी सिंह, प्रभारी निरीक्षक डुमारियागंज, विजय कुमार दूवे, थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर आदि प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण आदि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद के हर तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।