नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर रुट मार्च और वार्डन सम्मान समारोह का आयोजन

नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर रुट मार्च और वार्डन सम्मान समारोह का आयोजन


गोरखपुर।


नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आज प्रातः10 बजे एम. एस. आई. इंटर कॉलेज से रुट मार्च निकाला गया । रुट मार्च को अपर जिलाधिकारी / प्रभारी नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार श्रीवास्तव,  डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ.शरद श्रीवास्तव, उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह व सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रुट मार्च में नागरिक सुरक्षा के वार्डनों का दस्ता , होमगार्ड दस्ता , पी .ए .सी .दस्ता , पुलिस , पी. ए. सी. व प्राईवेट बैंड , एन .सी.सी.कैडेट , पूर्वोत्तर रेलवे नागरिक सुरक्षा सदस्य , अग्निशमन दल व घुड़सवार पुलिस का दस्ता शामिल था। यह रुट मार्च एम .एस .आई.इंटर कालेज से निकलकर बक्सीपुर , नखास , घोसकम्पनी , टाउनहाल , अग्रसेन तिराहा होते हुए वापस पहुँची ।


तत्पश्चात कालेज सभागार में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी /नियंत्रक  के .विजयेन्द्र पांडियन , विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डनों में चीफ वार्डेन डॉ. संजीव गुलाटी ,  डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ शरद श्रीवास्तव , संतोष श्रीवास्तव ,महबूब सईद , जितेन्द्र देव उपाध्याय , सुरेश कुमार , नैयर आलम , अखिलेश ओझा ,राजेश चंद्र चौधरी ,ध्यान प्रकाश तिवारी ,  विकास जालान , मिलन अग्रवाल , तृप्ति मिश्रा , सपना पाण्डेय , शालिनी गुप्ता सहित 300 वार्डनों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । इसी क्रम में वर्ष में सर्वोच्च कार्यो के लिए सिविल लाइन्स प्रखण्ड को स्व. देशराज गुलाटी स्मृति पुरस्कार , सर्वाधिक शिविर के लिए कोतवाली प्रखण्ड को स्व .डॉ. जानकी प्रसाद स्मृति पुरस्कार ,सर्वाधिक वृक्षारोपण के लिए गोरखनाथ प्रखण्ड को स्व. पं. ठाकुर प्रसाद स्मृति पुरस्कार व  रूट मार्च में  सर्वाधिक संख्या बल के लिए गोरखनाथ प्रखण्ड को स्व. साजिद अली स्मृति पुरस्कार दिया गया ।


तत्पश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी / नियंत्रक के.विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि शहर  में आयोजित होने वाले विभिन्न पर्वों के अवसर पर नागरिक सुरक्षा के वार्डनों द्वारा निष्काम रूप से सेवा कार्य किया जाता है जो प्रशंसनीय है । इसी क्रम में एस .एस. पी. डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव , रामजन्म भूमि /बाबरी मस्जिद पर निर्णय या कोई भी त्यौहारों व आपदाओं के समय नागरिक सुरक्षा के वार्डनों ने गोरखपुर पुलिस का उत्कृष्ट सहयोग किया है ।आभार ज्ञापन अपर जिलाधिकारी /प्रभारी नागरिक सुरक्षा राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह  , सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ,संजीव गुलाटी ,डॉ शरद श्रीवास्तव , महबूब सईद , संतोष श्रीवास्तव , जितेन्द्र देव उपाध्याय , नैय्यर आलम , अखिलेश ओझा , सुरेश कुमार , राजेश चन्द्र चौधरी , ध्यान प्रकाश तिवारी , साधना श्रीवास्तव , मनोव्वर सुल्ताना , चिरंजीवी सिंह रेखी , वृन्दावन शर्मा, विकास जालान , मिलन अग्रवाल , सपना पाण्डेय , तृप्ति मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव , अनूप सिंह , अरविन्द गौतम  सहित अनेकों अधिकारी गण व वार्डेन गण मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन मुख्य अवैतनिक स्टाफ ऑफिसर महबूब सईद ने किया ।