निरस्त रहेगी हमसफर
गोरखपुर। कोहरे में निर्बाध ट्रेन संचलन को लेकर रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को निरस्त करने के अलावा कुछ प्रमुख ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की है। 16 दिसंबर से तीन फरवरी तक गोरखपुर से रोजाना चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी। सोमवार को 12595 तथा बुधवार और शुक्रवार को 12571 हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा कटिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली चंपारण हमसफर भी विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेगी।
- इन तिथियों में निरस्त रहेगी हमसफर
12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 16, 23, 30 दिसंबर व छह, 13, 20, एवं 27 जनवरी को नहीं चलेगी। 12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर व सात, 14, 21 एवं 28 जनवरी को नहीं चलेगी। 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 20, 25, 27 दिसंबर व एक, तीन, आठ, दस, 15, 17, 22, 24, 29 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी। 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19, 21, 26, 28 दिसंबर तथा दो, चार, नौ, 11, 16,18, 23, 25, 30 31 जनवरी एवं एक फरवरी को नहीं चलेगी। 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो, नौ 16, 23 एवं 30 जनवरी को नहीं चलेगी। 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 20, 27 दिसंबर व तीन, दस, 17, 24 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी।