ग्राम विकास आयुक्त ने ग्राम विकास की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग
गोरखपुर। वीडियो कांफ्रेंसिंग कर ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के सचिव और ग्राम्य विकास आयुक्त के रविंद्र नायक ने गोरखपुर एनआईसी सभागार सीडीओ अनुज कुमार संयुक्त विकास आयुक्त उग्रसेन पांडेय सहित ग्राम विकास के अन्य अधिकारियों में कहा कि हर हालत में उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में विकास कार्य किए जा रहे हैं एवं एवं विकास कार्यों में लापरवाही और कोताही बरतने वाले चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी अपना कार्य पूर्ण करें देश में 80 फ़ीसदी नागरिक गांव में बसता है हमारा देश गांव और कृषि प्रधान देश है ऐसी स्थिति में हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि हम सब सरकार के मनसा के अनुरूप ग्राम में विकास योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वित करें और गांवों का विकास करें ।
के रविंद्र नायक ने कहा कि शासकीय कार्यों में विकास कार्यों में किसी भी हालत में कामचोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में चल रहे सभी जनहितकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से विवरण देते हुए के रविंद्र नायक ने कहा कि हमें सभी कल्याणकारी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप विकास कार्य करने हैं और पूरी मेहनत से करने हैं पूरी पारदर्शिता से करने हैं पूरी ईमानदारी से करने हैं जिस क्षेत्र से भी शिकायत आएगी उस क्षेत्र के संबंधित अधिकारी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी ग्राम विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश के रविंद्र नायक ने विस्तारपूर्वक क्रमवार विकास कार्यों की गहनता के साथ वार्ता की और बहुत सारे दिशा निर्देश भी जारी किए।