गोविंदा के हाथों शहर के अनेक हस्तियों को मिलेगा पूर्वांचल आईकॉन अवॉर्ड

गोविंदा के हाथों शहर के अनेक हस्तियों को मिलेगा पूर्वांचल आईकॉन अवॉर्ड


गोरखपुर।शहर में आगामी 28 दिसंबर को सैयद मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाले पूर्वांचल आईकॉन अवॉर्ड 2019 की  तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैैं। 
इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन शहर की प्रख्यात संस्थाएं ऊर्जा, ट्रूडील एवं एसएस अकेडमी मिलकर कर रहीं हैं। इस अवॉर्ड फंक्शन में पूर्वांचल की अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों सहित अनेक हस्तियों को चिन्हित किया गया है।


आयोजन से जुड़ी जानकारियां देते हुए आयोजन के इवेंट डायरेक्टर अमरदीप पाल ने बताया कि इस तरह का अवॉर्ड फंक्शन पूर्वांचल में पहली बार होने जा रहा है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच बनाया जा रहा है जो 50 लंबा एवं 30 फीट चौड़ा होगा जो कि गोरखपुर के लिए एक अभूतपूर्व होगा। आयोजन में 30 एलईडी का प्रयोग किया जा रहा है जिससे शहर की अधिकांश जनता को कार्यक्रम देखने में कोई असुविधा ना जनता। इस आयोजन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इस आयोजन में प्रवेश के लिए विशेष प्लास्टिक कार्ड मैग्नेटिक कार्ड बनाया गया है जोकि बैंक रोड स्थित कार्यालय पर उपलब्ध है। कुल 60 लोगों को इसअवार्ड से नवाजा जाएगा अब तक 40 लोगों का चयन हो चुका है। इस आयोजन में अवार्ड फंक्शन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है जिसमें नृत्य एवं सामाजिक मुद्दों पर रैंप शो शामिल है।
अमरदीप पाल ने आगे बताया कि यह एक व्यवसायिक अवार्ड है जो पूर्वांचल के उन लोगों के लिए है जो लोग अपने और अपने व्यवसाय का पूरा प्रचार-प्रसार या ब्रांडिंग करना चाहते हैैं। 
अमरदीप ने बताया कि यह अवार्ड बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के हाथों 28 दिसंबर, 2019 को  गोरखपुर के सैय्यद मोदी स्टेडियम में दिया जाएगा। अमरदीप ने बताया कि इस अवॉर्ड फंक्शन में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह अपने मनभावन प्रस्तुतियों से गोरखपुर वासियों का भरपूर मनोरंजन करेंगी।
अमरदीप पाल ने बताया कि इस अवॉर्ड फंक्शन के आयोजन में सामाजिक दायित्वों का भी ख्याल रखा गया है जिस के क्रम में  कैंसर के क्षेत्र में कार्यरत एक संस्था को ₹ एक लाख का अनुदान आयोजन समिति के द्वारा दिया जाएगा जबकि शहर में महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु चिन्हित बालिका स्कूलों को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर निशुल्क प्रदान किए जाएंगेे साथ प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को संस्था की ओर से करीब ₹ एक लाख की पाठ्य सामग्रियां मुफ्त प्रदान की जाएंगी।