गोवंश को मिला आश्रय

गोवंश को मिला आश्रय 


गोरखपुर। विकास खण्ड सहजनवां के हरपुर में स्थित हरपुर गोवंश केंद्र पर आज हिमांशु शेखर ठाकुर डीपीआरओ गोरखपुर,  बच्चा सिंह जिला समन्वयक ने गोवंश केंद्र में स्थित पशुओ को पाली ब्लॉक के मकरहट में शिफ्ट कराया।
                मालूम हो कि 6 दिसम्बर को पंचायती राज मंत्री श्री भूपेंद्र चौधरी ने हरपुर गोवंश केंद्र का दौरा किया था जहाँ पर ग्रामीणों की शिकायत पर माननीय मंत्री जी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया था कि क्षेत्र में  घूम रहे छुट्टा पशुओ को किसी बड़े काजी हाउस में बंद किया जाए।


मंत्री जी के आदेश को सज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर 12 बजे केंद्र पर पहुचे और किसानों से राय लेकर एक  व्यवस्था बनाई की पहले जो पशु यहां है इन्हें विकास खण्ड पाली स्थित मकरहट काजी हाउस ले जाया जाएगा, फिर छुट्टा घूम रहे पशुओ को किसान यहां काजी हाउस में लाया करेंगे और यहां से बड़े काजी हाउस में शिफ्ट कराया जाएगा, यह क्रम तब तक  चलता रहेगा , जब तक छुट्टा पशु कम नही हो जाते , डीपीआरओ ने खुद खड़े रहकर केंद्र पर मौजूद पशुओ को पिकअप पर लदवाकर  मकरहट भेजवाया, और केंद्र की क्षमता 12 से बढ़ाकर 16 कर दिया।


      इस मौके पर शशि श्रीवास्तव ADO पंचायत, संजय दुबे सचिव, अभय कुमार सचिव, सुषमा चौबे सचिव,  मदन मुरारी गुप्त मुख्यमंत्री/ एमएलसी प्रतिनिधि, गिरजेश शुक्ला ग्राम प्रधान हरपुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य जैनेंद्र शुक्ला,मुकेश पाण्डे खण्ड प्रेरक, जितेन्द्र कुमार गुप्त खण्ड प्रेरक,दीपक कुमार, सफाई कर्मचारी सहित किसान मौजूद रहे।