चिलुवाताल थाने पर क्षेत्राधिकारी ने सुनी पीड़ितों की समस्याएं।
गोरखपुर। संपूर्ण समाधान थाना दिवस चिलुआताल पर क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में चिलुआताल थाने के अंतर्गत आए हुए फरियादियों के समस्याओं को सुना संबंधित लेखपालों व क्षेत्र के एसआई को निष्पक्ष त्वरित गति से निस्तारित करने का दिया निर्देश आज थाने पर ज्यादे मामले जमीन संबंधित विवाद तथा पारिवारिक बटवारे का आया क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज जमीनी विवाद व पारिवारिक बंटवारे विवाद को बातचीत से हर संभव प्रयास किया कि मामले का निपटारा बिना किसी विवाद के सुलह समझौते से निपटारा कर दिया जाये इसी तरह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज कार्यालय में भी फरियादि अपनी समस्याओं का समाधन के लिए आते हैं सीओ बातचीत के जरिए निष्पक्ष समाधान करते रहते है आज समाधान दिवस में आये हुये फरियादियों की समस्याओं को समाधान किये चिलुआताल थाने पर राजस्व के सभी क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो के उपस्थिति में आए हुए फरियादियों की समस्या का समाधान किया गया।
इस मौके पर इस्पेक्टर चिलुआताल सूर्यभान सिंह एसआई सुरेश कुमार एसआई लक्ष्मी नारायण दुबे चौकी प्रभारी मजनू एसआई मनोज कुमार वर्मा तथा थाने के अंतर्गत सभी चौकियों के चौकी प्रभारी कानूनगो सुभाष यादव लेखपाल दिनेश पंकज नंदलाल यादव राजेश गुप्ता अशोक सिंह शिवसागर अशोक भारती आफताब आलम सतीश तिवारी आनंद विजय फूलचंद सरिता यादव ज्योति गुप्ता अनुराधा वर्मा प्रियंका सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलबी बसंत श्रीवास्तव मौजूद रहे।