निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण बैठक

  निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण बैठक


गोरखपुर। जिला अधिकारी सभागार में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशानुसार एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों व  जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी बैठक किया गया आयोग के आदेशों को विस्तार पूर्वक वार्ता करते हुऐ बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अहर्ता तिथि 1 जनवरी  2020 के आधार पर प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया है विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशन 16 दिसंबर 2019 को किया जाएगा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने वालों 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2020 तक पूरक सूचियों की तैयारी 4 फरवरी 2020 तक किया जाएगा निर्वाचन आयोग का अंतिम प्रकाशन फरवरी 2020 को किया जाएगा।


भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन के पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी खंड विकास अधिकारी चकबंदी अधिकारी सहायक चकबंदी अधिकारी लेवल को  आयोग की अनुमति के बिना 16 12 2019 से 7 फ़रवरी 2020  के मध्य स्थानांतरित करने पर रोक लगा दिया गया । एडीएम सिटी ने कहा कि जनपद के जिस भी विधानसभा में नए मतदाताओं का नाम जोड़ना है या मृतक मतदाताओं का नाम काटना है या जो मतदाता कई जगहों पर अपना नाम चढ़ावा लिए हैं उसे संबंधित अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित निर्वाचन अधिकारी से नाम जोड़ने व काटने का प्रक्रिया 16 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा अंतिम प्रकाशन 4 फरवरी को किया जाएगा प्रकाशन से पहले नाम जोड़ने व हटाने का सभी राजनीतिक पार्टियां दुरुस्त कर लें। बैठक में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान भाजपा  महामंत्री निरंकार त्रिपाठी बसपा सुरेश कुमार सपा शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी प्रोफ़ेसर अवधेश यादव सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां अधिकारीगण मौजूद रहे।