रैली से शुरू हुआ चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम

 बाल दिवस के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम चाईल्ड लाईन से दोस्ती के क्रम मे शुभारंभ रैली के माध्यम से हुआ। रैली को एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा, बाल कल्याण समिति के सदस्य मिठाई लाल गुप्ता, मुमताज खान और चाईल्ड लाईन के निदेशक फादर जैशन ने झंडा दिखाकर किया।


एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि चाईल्ड लाईन विगत 15 बर्षों से गोरखपुर में काम कर रही है। आज रैली के माध्यम से बच्चों और समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जाना अच्छा कदम है। इससे यदि एक बच्चा भी प्रेरित होता है तो कार्यक्रम सफल माना जायेगा। फादर जैशन ने चाईल्ड लाईन के गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। 
रैली सेंट जोसेफ कालेज स्थित चाईल्ड लाईन कार्यालय से होकर पुलिस लाईन यातायात चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन होते हुए चाईल्ड लाईन कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। रैली में बाल विवाह, बाल श्रम पर आधारित झांकी भी दिखाई गई। रास्ते में गीत और नारे लगाये जा रहे थे। कार्यक्रम के दौरान सभी चाईल्ड लाईन सदस्य, स्वयं सेवक और पदाधिकारी मौजूद थे।


इसी क्रम में कल 9 नवम्बर को प्रातः 9 बजे गोलघर मे इंदिरा गांधी तिराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।