कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को हेल्थ और हाइजीन की दी गई टिप्स

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को हेल्थ और हाइजीन की दी गई टिप्स।


गोरखपुर २३ नवम्बर। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, खोराबार की छात्राओं को आज जिला महिला चिकित्सालय, गोरखपुर द्वारा स्वास्थ्य विषयक जानकारी दी गई, जिसमें मेंस्ट्रूअल हाइजीन, शारीरिक बदलाव, रोग एवं निवारण, शारीरिक स्वास्थ्य, सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग एवं निस्तारण विषय शामिल रहा। छात्राओं को संबोधित करते हुए हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉक्टर कमलेश ने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए उचित खानपान एवं बेहतर वातावरण की आवश्यकता होती है अक्सर छोटी-छोटी बीमारियों के प्रति छात्राएं लापरवाह होती है एवं संकोच बस किसी से नहीं बताना चाहती जिसका परिणाम काफी हानिकारक होता है। डॉ कमलेश ने छात्राओं को हाथ धोने के विधि का अभ्यास कराया।


हेल्प डेस्क मैनेजर अमरनाथ जायसवाल ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन का निस्तारण एक बहुत बड़ी चुनौती है अक्सर छात्राएं इस्तेमाल करने के बाद सेनेटरी नैपकिन को इधर उधर फेंक देती हैं या छुपा देती जिसके कारण बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती इसके निस्तारण हेतु विद्यालयों में इंसीनरेटर की स्थापना की गई है इसका प्रयोग किया जाना चाहिए।
अर्श काउंसलर रूप कला यादव ने छात्राओं को मासिक धर्म शारीरिक बदलाव किशोरावस्था के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका स्वाति सिंह, उर्मिला यादव, प्रतिमा, बुशरा फातिमा समेत अनेकों कर्मचारी उपस्थित रहे।