सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओ को दिया गया पुष्टाहार

जिला महिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख अधीक्षक डा0 आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को चिकित्सालय में एएनसी के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण किया जाता है एवं महिला चिकित्सक के द्वारा जांच एवं गर्भावस्था के दौरान परेशानियों से बचने की सलाह दी जाती है। इस अवसर पर चिकित्सलय की वरिष्ठ परामर्शदाता स्त्री एवं प्रसूति रोग डा0 नीना त्रिपाठी के द्वारा भी गर्भवती महिलाओं को जानकारी दी गई। तदुपरान्त महिलाओं को पुष्टाहार दिया गया। इस अवसर पर डा0 पूनम मिश्रा, हास्पिटल मैनेजर डा0 कमलेश, फार्मेसिस्ट गिरिजापति त्रिपाठी, अमरनाथ जायसवाल, स्टाफ नर्स स्नेहा, कैलाश नाथ, अर्चना श्रीवास्तव समेत अनेकों लोग उपस्थित रहें।


Popular posts