प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता से घबरा गए विरोधी, कर रहे हैं दुष्प्रचार -ऋषि मोहन

गोरखपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के बढ़ते प्रभाव को देखकर विरोधी दल के लोग हताश एवं निराश हो गए हैं तथा ओछी मानसिकता के साथ अब योजना के विषय में लाभार्थियों के बीच अफवाह फैलाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु ऐसा करने वाले अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।
        उक्त बातें हिंदू युवा वाहिनी के महानगर संयोजक/ भाजपा पार्षद दल के उप नेता ऋषि मोहन वर्मा ने दिग्विजय नगर मंडल के बैठक में  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि सपा- बसपा व अन्य दलों के लोग इस योजना के लाभार्थियों के बीच अफवाह फैला कर उन्हें योजना से वंचित करने का प्रयास कर रहे हैं उनके द्वारा  कहा जा रहा है कि अनुदान में मिलने वाली राशि भविष्य में वापस ली जाएगी  इसका ब्याज देना पड़ेगा जमीन/ मकान का सरकारी हो जाना इत्यादि तरह की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है जो कि गलत है।
 ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि इस संबंध में परियोजना अधिकारी डूडा तेज कुमार से दूरभाष पर वार्ता कर कहा की  संबंधित कार्यालयों में प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों से संबंधित जानकारी कार्यालयों पर सूचना चस्पा कराये। भ्रांतियों दूर करने के लिए जनता के बिच व्यापक प्रचार करे।
बैठक की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष शरद चौधरी एवं संचालन महामंत्री प्रवीण वर्मा ने किया ।
बैठक में मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष चंद्रकांत विनय रंजन विजय भारती जयप्रकाश राकेश गुप्ता अजय वर्मा विवेक पासवान मोहन कमलेश रत्नेश राकेश राम उजागर श्रवण सतीश मौर्य नीरज निषाद समेत कई लोग उपस्थित थे।