ऊर्जा ने आयोजित की यातायात जागरूकता अभियान

गोरखपुर। स्वैच्छिक संस्था ऊर्जा के तत्वावधान में आज गोरखपुर शहरवासियों को यातायात जागरूकता का पाठ पढाया गया। यातायात जागरूकता अभियान की शुरूआत कचहरी चौराहे पर की गई। अभियान की शुरूआत संयोजक अमरदीप पाल एवं अमरनाथ जायसवाल के द्वारा किया गया जहां ड्यूटीरत यातायात पुलिस एवं होम गार्डस को अंगवस्त्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त हाथों में यातायात जागरूकता की पट्टियां लेकर ऊर्जा टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों शास्त्री चौक, बेतियाहाता चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, रूस्तमपुर, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर चौक, विश्वविद्वालय चौक, गणेश चौक, यातायात तिराहा, कालीमंदिर, विजय चौक बैक रोड पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रत्येक चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों को मिष्ठान वितरित कर यातायात जागरूकता के कार्य के प्रति उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। मौके पर उपस्थित जागरूकता अभियान के संयोजक अमरदीप पाल ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम समाज में यातायात के प्रति लोगों की जागरूकता का संदेश देना चाहते है जिससे कि लोगों में इसके प्रति चेतना का विकास हो और यह संदेश पूरे देश में फैले। जागरूकता अभियान में मनोज श्रीवास्तव, आनन्द त्रिपाठी, अनिल राय, जागृति भारद्वाज, सोनम गुप्ता, सौम्या, अंजलि, ब्लू कमांडो के उदय मिश्र, आरिफ समेत अनेकों लोग उपस्थित रहें।