जयपुरिया प्रीमियर लीग का आयोजन 4 से 12

गोरखपुर। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि “यदि आप एक महान राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैं, तो सबसे पहले एक शिक्षित समाज का निर्माण करें”।


इसी सिद्धांत के साथ सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल गीडा, गोरखपुर की शुरुआत की गई है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी पूरा व्यवधान किया गया है। खेलकूद की महत्वता को देखते हुए गोरखपुर शहर में पहली बार जयपुरिया प्रीमियर लीग (कैनवस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट/ प्रतियोगिता) का आयोजन आगामी 4 नवंबर से 12 नवंबर तक किया जाएगा, जिसका फाइनल 12 नवंबर को होगा जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह क्रिकेट प्रतियोगिता दो श्रेणियों में खेला जाएगा अंडर-14 और अंडर-19  ताकि शहर के युवा प्रतिभा को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले और प्रतिभागी देश और विदेश में अपने शहर गोरखपुर का नाम रोशन कर सकें। आगामी 14 नवंबर को स्कूल प्रांगण में एक फेट का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल एवं कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा स्टाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए किया जाएगा। साथ ही साथ उसी दिन शाम को एक सूफी एवं ग़ज़ल नाइट का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।


सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल कूद कार्यक्रमों का आयोजन सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल गीडा, गोरखपुर समय समय पर करता रहा है इससे जुड़े छात्र-छात्राएं अपनी छुपी हुई प्रतिभा को पहचान सकें।