हिंदी साहित्य में लंबे समय तक याद किए जाएंगे निर्मल दर्शन : मिन्नत


गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के तत्वावधान में गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के कैंप कार्यालय अबू बकर नगर इलाहीबाग गोरखपुर में पटल पर भारत का नाम रोशन करने वाले कवि और बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्वर्गीय निर्मल दर्शन जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और उनके द्वारा किए गए योगदान को हिंदी साहित्य में लंबे समय तक याद किया जाएगा।
कार्यक्रम में गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि निर्मल दर्शन एक साधारण और सुलझे हुए व्यक्ति थे और उनकी रचनाओं ने सबको बहुत प्रभावित किया है।
उनका हमारे बीच से अचानक चले जाना हिंदी साहित्य जगत में एक ऐसी खाली जगह है जिसा आसानी से पुर नहीं किया जा सकता।
कार्यक्रम में डॉक्टर कलीम कैसर, शमशाद आलम एडवोकेट, सुधा मोदी, जसपाल सिंह ने भी के जीवन पर व्यापक  प्रकाश डालें।
इस अवसर पर कवित्री सौम्या यादव ,भावना द्विवेदी, माधुरी दिवेदी मधु,शाहीन शेख ,जफर अहमद खान ,अरशद जमाल सामानी, मोहम्मद सिराज सानू आदि उपस्थित रहे