दीपावली एवं छठ पर व्यापक इंतजाम के लिए महापौर ने दिए आवश्यक निर्देश
महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए की गयी बैठक में दिये गये निर्देश

 

गोरखपुर 19 अक्टूबर, 2019. गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में नगर निगम, गोरखपुर स्थित महापौर कार्यालय कक्ष में दीपावली एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के सभी अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक अपरान्ह 1.00 बजे बुलायी गयी। जिसमें सफाई व्यवस्था, मच्छरों का प्रकोप एवं कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में निर्णय लेते हुए महापौर ने निम्न निर्देश दिये।
नगर निगम, गोरखपुर में 32 साइकिल माउण्टेड फागिंग मशीन चालू हालत में बताया गया तथा 4 बड़ी फागिंग मशीन जो वाहन माउण्टेड है जिसमें दो वाहन खराब होने के कारण दो बड़ी फागिंग मशीन तथा 32 छोटी मशीन को आज सायंकाल 6.00 बजे इन्दिरा जी की मूर्ति के पास से एक साथ रवाना करने का निर्देश दिया गया तथा दो वाहन माउण्टेड बड़ी फागिंग मशीन जो खराब है उसे दो दिन के अन्दर ठीक कराकर फागिंग कार्य में लगाये जाने का निर्देश दिया गया। आज सायंकाल 6 बजे बड़ी फागिंग मशीन इन्दिरा जी की मूर्ति से टाउनहाल घोष कम्पनी होते हुए गीता प्रेस, घासीकटरा, जाफरा बाजार तक फागिंग किया जाएगा दूसरी बड़ी मशीन से इन्दिरा जी की मूर्ति से गोलघर से धर्मशाला, गोरखनाथ मन्दिर तथा उसके आस-पास चारो तरफ तथा 32 छोटी मशीनों को उक्त मार्ग के अतिरिक्त पतली गलियों एवं मुहल्लों में फागिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
नगर निगम के वाहनों की मरम्मत में समय से वाहन की मरम्मत न होने एवं अधिक व्यय होता है जिसको दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया गया कि नगर निगम स्टोर में एक वर्कशाप अधिष्ठापित करके जिस-जिस कम्पनी की वाहन नगर निगम में है उस कम्पनी के पार्टस आदि सामग्री कम्पनी से ही क्रय किया जाए तथा नगर निगम वाहन अपने वाहन सी0एल0सी0 के माध्यम से मैकेनिक आदि लेकर नगर निगम में ही वर्कशाप को शीघ्र चालू कराया जाए एवं गाड़ियों के धुलने हेतु भी उसी वर्कशाप में व्यवस्था किया जाए जिससे वर्कशाप/स्टोर से स्वच्छ होकर वाहनों को रवाना किया जाए ताकि क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण आदि का काम अच्छे तरह से हो सके। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए यह भी निर्देशित किया गया कि सभी जोन प्राभारी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल सेनेट्री अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक योजना तैयार कर अभियान के रूप में वार्डो एवं मुहल्लों में इक्ट्ठा कूड़ो का निस्तारण करायेंगे सुबह 8.00 बजे से 1.00 बजे तक जिन वाहनों से कूड़ा निस्तारण का कार्य लिया जाता है उन वाहनों से 2.00 बजे से 7.00 बजे तक एवं रात्रि 11.00 बजे से 1.00 बजे तक (तीन शिफ्ट में) कूड़ा उठवाया जाए तथा शहर में कहीं भी कूड़ा दिखाई न दे ऐसी कार्यवाही की जाए। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुर्मियान टोला में डेगू से पीड़ित मरीज की बात कही गयी थी जिसकी जाॅच करने पर पता चला कि वहां कुछ लोगों को डायरिया हुई थी जिनका ईलाज करने पर ठीक हो गये। इसी प्रकार नगर निगम की एण्टी लार्वा टीम द्वारा जाॅच किया गया जिसमंे राप्ती नगर रोडवेज वर्कशाप में भारी मात्रा में टायर खुले पाये गये जिसकी जाॅच करने पर काफी संख्या में डेगू के लार्वा मिले महापौर द्वारा ए0आर0एम0 गोरखपुर से दूरभाष पर वार्ता कर निर्देशित किया कि दो दिन के अन्दर सभी उपरोक्त स्थल पर रखे गये कबाड़ टायर को अन्यत्र रखवा दें या निलामी करके हटवा दे अन्यथा दो दिन के बाद नगर निगम द्वारा अपने वाहनों को भेजकर वहाॅ से उठवाकर निलाम कर दिया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी रोड़वेज की होगी तथा खुले में भविष्य में रोडवेज विभाग कहीं भी खुले में टायर आदि न रखे जिससे टायरों में पानी इक्ट्ठा होने के कारण डेगू आदि मच्छर के लार्वा पैदा हो, महापौर द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि सभी जोनल प्रभारी एवं सम्बन्धित फागिंग अधिकारी/कर्मचारी एक सप्ताह का फागिंग चार्ट इस प्रकार बनाये कि उन क्षेत्रों में इस प्रकार फागिंग किया जाए कि फागिंग किये पुनः सप्ताह के अन्दर फागिंग कराया जाए क्योंकि लार्वा से मच्छर का रूप लेने का क्रम एक सप्ताह में होता है।
सभी सफाई निरीक्षकों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर निगम में वाहनों से जले हुए निकले मोबिल एवं डीजल प्रत्येक सुपरवाइजर को 5-5 लीटर दिया जाए ताकि वह पानी इक्ट्ठा होने वालेऐसे स्थान पर जहां से लार्वा की पैदा होने के आशंका हो वहां पर जले हुए मोबिल एवं डीजल आदि डालेंगे ताकि मच्छर के लार्वा पनपने न पाये और वो समाप्त हो जाए। उक्त के अतिरिक्त महापौर द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग पूरी निष्ठा एवं लगन से सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, फागिंग, स्पे्रइंग, डस्टिंग एवं दिये गये निर्देश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराये महापौर द्वारा महानगरवासियों से भी अनुरोध किया है कि दीपावली पर्व में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए अपने घरों से निकलने वाले कूड़े आदि को निर्धारित स्थल पर समय से रखे ताकि वह नगर निगम द्वारा उठाया जा सके। कूड़ा उठने के बाद कूड़ा न फेके सभी अपने घरों में कूड़े का डब्बा रखकर सफाई कर्मचारी के ठेले में कूड़ा दें।
बैठक में महापौर के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, मा0 पार्षद श्री आलोक सिंह विशेन, बब्लू प्रसाद गुप्ता, देवेन्द्र कुमार गौड़, अपर नगर आयुक्त डी0के0 सिन्हा, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी, जोनल सेनेन्ट्री अधिकारी पी0एन0 गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, पी0ए0 मु0 आरिफ सिद्दीक़ी, उदय शंकर श्रीवास्तव सहित सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे।