छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च


देश व प्रदेश में हो रहे निर्मम हत्याओं के विरोध में गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च। 
गोरखपुर। दिग्विजय नाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता अभय शाही के नेतृत्व में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्र नेताओं ने प्रदेश में हो रही निर्मम हत्याओं के विरोध में कैंडल मार्च निकाल गया।
इस दौरान छात्रों ने गोरखपुर विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से एकत्र होकर बाल बिहार होते हुए चेतना तिराहे तक कैंडल मार्च किया।
इस दौरान गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता अंशुमान पाठक ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन कोई न कोई ऐसी घटना हो जा रही है जिससे पूरे प्रदेश वासियों में भय का माहौल व्याप्त होता है पिछले दिनों से यह घटनाएं जनमानस में आक्रोश उत्पन्न कर रही है प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द इस विषय को संज्ञान में लेते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा।
विश्वविद्यालय से महामंत्री पद प्रत्याशी रहे मनीष ओझा ने कहा की झांसी प्रदेश सरकार गुंडाराज को खत्म करने का दावा करती थी परंतु प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा जंगल राज दिख रहा है।
कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता अभय शाही ने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों हुई हत्याओं को सांप्रदायिक रूप देने का कार्य किया जा रहा है इससे प्रदेश का माहौल बिगड़ सकता है जबकि सरकार को दोषियों को जल्द से जल्द दंडित करने के लिए कदम उठाने होंगे तथा प्रत्येक पीड़ित परिवार के लिए संवेदना रखनी होगी।
इस दौरान कैंडल मार्च में दुर्गेश चौरसिया, गौरव वर्मा, विश्वजीत सिंह सोलंकी,सुंदरम राय,सूरज मौर्या,आशुतोष सिंह चंदेल,आशुतोष सिंह,धनंजय पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।