बच्चों और वृद्धों के चेहरे पर मुस्कान की कोशिश

सेठ एमआर जयपुरिया कैंपस गीडा गोरखपुर के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा दीपावली का त्यौहार मोहरीपुर स्थित वृद्धा आश्रम जाकर दीपावली  का त्यौहार वहां के लोगों के साथ मिलकर मनाने व दीपावली की खुशियां बांटने और त्योहार  का पूरा आनंद लेने का अवसर मिला।
बच्चों और वृद्ध दोनों के चेहरे पर एक अलग तरह की रौनक और खुशियां देखने को मिली जिंदगी भी क्या अजब रंग दिखाती है।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा न केवल दैनिक उपयोग की वस्तुएं ही नहीं बल्कि दीपक  एवं मिठाइयों का वितरण भी किया गया। 
सेठ एमआर जयपुरिया गीडा गोरखपुर की प्रिंसिपल/प्रधानाचार्य डॉ एस खान ने कहा कि इस तरह का आयोजन करने से युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता और संस्कृति को संजो कर रखती है यदि हम उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में नहीं बताएंगे तो बच्चे क्या जानेंगे ।
इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी विद्यार्थियों छात्र-छात्राओं के मन में अपने त्यौहारों को सबके साथ मिलजुल कर मनाने और खुशियां बांटने की ओर प्रेरित करना था, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल  समय समय पर इस तरह के आयोजन करते रहता है
 ताकि  छात्र-छात्राओं को अपने विद्यार्थी होने  का एहसास दिलाया जाए।