तीसरी सरकार अभिनय का मंडल स्तरीय कार्यशाला पीजीएसएस में संपन्न

 गोरखपुर। "तीसरी सरकार अभियान"(TSA)के अंतर्गत पूर्वांचल "ग्रामीण सेवा समिति"(PGSS) के द्वारा  "पंचायत पार्लियामेंट"  हेतु आयोजित  "ग्राम संसद" के पायलट कार्यक्रम की समीक्षा हेतु आयोजित कार्यशाला में 7 जिलों (गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर , बस्ती ,संतकबीर नगर ,महराजगंज तथा सिद्धार्थनगर) के  63 प्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय सहभगिता दी ।


इस परिक्षेत्र में प्रयोग के तौर पर आयोजित 10 ग्राम संसदों के विविध पक्षों (प्रतिभागी चयन , आमंत्रण, चर्चा बिंदु , संसद संचालन, पंचायत पार्लियामेंट के लिए मुद्दों व प्रतिनिधियों का चयन ,स्थानीय संसाधन जुटाने आदि ) पर  सघन समीक्षा तथा गंभीर चर्चा की गई । इससे प्राप्त अनुभव व सीख के आधार पर अक्टूबर माह में सभी संबंधित सातों जिलों में  लगभग 100 "ग्राम संसदों" के आयोजन की रणनीति तैयार की गई। संचालन पवन कुमार श्रीवास्तव ने किया ।