गोरखपुर। "तीसरी सरकार अभियान"(TSA)के अंतर्गत पूर्वांचल "ग्रामीण सेवा समिति"(PGSS) के द्वारा "पंचायत पार्लियामेंट" हेतु आयोजित "ग्राम संसद" के पायलट कार्यक्रम की समीक्षा हेतु आयोजित कार्यशाला में 7 जिलों (गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर , बस्ती ,संतकबीर नगर ,महराजगंज तथा सिद्धार्थनगर) के 63 प्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय सहभगिता दी ।
इस परिक्षेत्र में प्रयोग के तौर पर आयोजित 10 ग्राम संसदों के विविध पक्षों (प्रतिभागी चयन , आमंत्रण, चर्चा बिंदु , संसद संचालन, पंचायत पार्लियामेंट के लिए मुद्दों व प्रतिनिधियों का चयन ,स्थानीय संसाधन जुटाने आदि ) पर सघन समीक्षा तथा गंभीर चर्चा की गई । इससे प्राप्त अनुभव व सीख के आधार पर अक्टूबर माह में सभी संबंधित सातों जिलों में लगभग 100 "ग्राम संसदों" के आयोजन की रणनीति तैयार की गई। संचालन पवन कुमार श्रीवास्तव ने किया ।