सफाई श्रमिकों को सरकार ने दिया तोहफा



 

गोरखपुर। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ, उ0प्र0 के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मु0 आरिफ. सिद्दीक़ी ने मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रहे प्रमुख सचिव नगर विकास एवं उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा सेवा प्रदाता/ठेके के माध्यम से कार्य करने वाले सफाई श्रमिकों/कार्मिकों का न्यूनतम मजदूरी रू0 259.04 प्रतिदिन एवं प्रतिमाह रू0 6734.95 के स्थान पर दिनांक 01-04-2019 से रू0 308.18 पैसा प्रतिदिन एवं प्रतिमाह रू0 8012.73 दिये जाने हेतु शासनादेश संख्या 1671/9-1-19-66सा/2001 नगर विकास अनुभाग-1 लखनऊ दिनांक 25-09-2019 जारी कर अत्यधिक कठिन/मेहनत का कार्य करने वाले श्रमिकों के प्रति उदारता का परिचय दिया है जिसके लिए श्री सिद्दीक़ी द्वारा समस्त सम्बन्धित की प्रशंसा करते हुए नगर आयुक्त, नगर निगम, गोरखपुर से मांग किया है कि उपरोक्त शासनादेश के क्रम में सफाई श्रमिकों/सफाई कर्मियों को किए गये भुगतान में वृद्धि के अनुसार दिनांक 01-04-2019 से एरियर का भी भुगतान किया जाए। जिससे शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन हो सके एवं इन गरीब सफाई श्रमिकों/कार्मिकों को आने वाले त्यौहार में खुशी मिल सके। श्री आरिफ सिद्दीक़ी द्वारा यह भी कहा कि इसी प्रकार सरकार को अन्य पदों पर आउटसोर्सिंग एवं सेवा प्रदाता के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों के प्रति भी उदार भावना दिखाते हुए उनके पारिश्रमिक में भी वृद्धि किया जाना चाहिए आशा है कि उक्त कार्मिकों के सम्बन्ध में शीघ्र शासनादेश जारी किया जाएगा। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ कर्मचारियों के हक दिलाने के प्रति सदैव तत्पर है।