प्लास्टिक निषेध पर जागरूकता कार्यक्रम

गोरखपुर। चाइल्ड हेल्प डेस्क (रेलवे चाइल्ड लाइन) और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति (मुख्य सहयोगी संस्था)के संयुक्त  प्रयास से पर्यावरण संरक्षण के अवसर पर प्लास्टिक उपयोग निषेध जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्टेशन प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम दीप जलाकर प्रार्थना के साथ किया गया। ततपश्चात पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के निदेशक  द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया । उसके बाद स्टेशन प्रबंधक द्वारा बताया कि स्टेशन परिसर पर सबसे ज्यादा प्लास्टिक का उपयोग होता है यहाँ कार्यक्रम स्टेशन पर लोगो को जागरूक करने के लिए अनिवार्य है । पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति कि युथ टीम के द्वारा प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किये ।उसके पश्चात स्टेशन प्रबन्धक द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किये । रैली चाइल्ड हेल्प डेस्क कार्यालय से प्रारम्भ हुई टिकट काउंटर एरिया होते हुए कार्यलय पर आ कर समाप्त हुई । उसके बाद रेलवे चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों द्वारा रेलवे वेंडरों को कागज के बने पैकेट वितरण किये साथही रेलवे चाइल्ड लाइन और पी जी एस एस के निदेशक फादर जैसन जी द्वारा आर पी एफ निरीक्षक को पौधा उपहार में दिये । कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य मिठाई लाल गुप्ता जी , RPF निरीक्षक मनोज जी, AHTU टीम सेंट जोसेफ वुमेन कॉलेज की छात्राये , सिविल चाइल्ड लाइन के समन्वयक और रेलवे चाइल्ड लाइन टीम कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समापन में रेलवे चाइल्ड लाइन के केंद्रीय समन्वयक मैथ्यू के ए  द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों तथा सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।