आउटरीच द्वारा 1098 की जागरूकता

गोरखपुर। रेलवे चाइल्ड लाइन टीम के सदस्यो द्वारा आज प्रथम पाली में प्लेटफार्म संख्या- 1, 2 पर आउटरीच किया गया। आउटरीच के दौरान उपस्थित यात्रीगण को रेलवे चाइल्ड लाइन का हैंडबिल वितरण किया गया, साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया  तथा रेलवे चाइल्ड लाइन के निःशुल्क नम्बर 1098 के बारे में बता कर यात्रीगण को जागरूक किया गया।


Popular posts